द न्यूज गली, नोएडा : शहर की तीन प्रमुख हाईराइज आवासीय सोसाइटियों ने खुद को लावारिस कुत्तों से मुक्त घोषित किया है। सेक्टर-119 स्थित एल्डिको आमंत्रण, सेक्टर-137 की एक्जोटिका फ्रेस्को और पूर्वांचल रॉयल पार्क सोसाइटी का दावा है कि ठोस प्रबंधन, जागरूकता और सुरक्षा व्यवस्था के चलते अब परिसर में लावारिस कुत्तों की समस्या नहीं है। इससे खासकर बच्चों और बुजुर्गों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।
एल्डिको आमंत्रण सोसायटी के एओए अध्यक्ष निखिल सिंघल ने बताया कि लावारिस कुत्तों की आवाजाही रोकने के लिए सभी गेटों के आसपास खुले स्थानों को एल्यूमीनियम जाली से बंद किया गया है। साथ ही निवासियों को नोएडा प्राधिकरण की डॉग पॉलिसी के प्रति लगातार जागरूक किया जाता है। डॉग लवर्स को सोसायटी परिसर के बाहर ही कुत्तों को खाना खिलाने के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पहल में सुरक्षा कर्मियों और निवासियों दोनों का सक्रिय सहयोग मिला, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
सोसायटी में 2 प्रवेश द्वार
वहीं सेक्टर-137 स्थित एक्जोटिका फ्रेस्को सोसाइटी के एओए महासचिव सुरोजीत दासगुप्ता ने बताया कि सोसाइटी में केवल दो प्रवेश द्वार हैं, जिससे निगरानी व्यवस्था प्रभावी बनी रहती है। डॉग लवर्स के लिए मुख्य गेट से दूर फीडिंग प्वाइंट तय किए गए हैं। इसके अलावा सोसाइटी के बाहर दो अतिरिक्त स्थान भी चिह्नित किए गए हैं, जिसकी जानकारी नोएडा प्राधिकरण को दी गई है। उन्होंने बताया कि 834 फ्लैटों वाली इस सोसाइटी में वर्ष 2015 से लोग रह रहे हैं।
कुत्तों को परिसर में प्रवेश नहीं
इसी तरह पूर्वांचल रॉयल पार्क सोसाइटी के एओए अध्यक्ष ने बताया कि यहां शुरू से ही लावारिस कुत्तों को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। यदि कभी कोई कुत्ता आसपास भटकता है तो सुरक्षा गार्ड उसे बिना नुकसान पहुंचाए बाहर की ओर हटा देते हैं। सोसाइटी निवासी सविता गुप्ता ने बताया कि पशु प्रेमी कुत्तों को मुख्य गेट के बाहर ही भोजन कराते हैं। 1140 फ्लैटों वाली इस सोसाइटी में वर्ष 2014 से पजेशन शुरू हो गया था।
