द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने मोबाइल चोरी और छिनैती की वारदातों में लिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 चोरी/छिनैती किए हुए मोबाइल फोन, तीन अवैध चाकू और बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तारी हबीबपुर बिजलीघर के पास से की गई।
गिरोह बनाकर करते थे अपराध
पुलिस के अनुसार 1 दिसंबर को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आबिद पुत्र नसरुद्दीन सैफी, राजन पुत्र वीरपाल और अभिषेक पुत्र संतोष पाल को धर-दबोचा गया। पूछताछ में सामने आया कि ये तीनों मिलकर इलाके में मोबाइल चोरी व छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
-आबिद पुत्र नसरुद्दीन सैफी, निवासी हबीबपुर, थाना ईकोटेक-3
-राजन पुत्र वीरपाल, निवासी कोडिया दानी, थाना नुनाहार, हरदोई; वर्तमान पता एमनाबाद, बिसरख
-अभिषेक पुत्र संतोष पाल, निवासी मुशेपुर, थाना साहाबाद, हरदोई; वर्तमान पता एमनाबाद, बिसरख
