द न्यूज गली, नोएडा : फेज दो कोतवाली पुलिस ने नगला चरन दास गांव में आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान से एक लाख रुपये से ज्यादा का माल चोरी करने वाले तीन चोरों को धर दबोचा है। चोरों से भारी मात्रा में चोरी का माल भी बरामद हुआ है।
महिला चलाती है आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान
नोएडा सेक्टर 123 पर्थला चैक आंबेडकर सिटी में रहने वाली सीता देवी नगला चरन दास गांव में आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान करती हैं। दुकान पर महिलाओं के श्रृंगार से संबंधित सामान की बिक्री होती है। शनिवार रात वह दुकान बंद कर घर आई थीं। देर रात चोरों ने दुकान पर हाथ साफ कर दिया। रविवार को दुकान खोलने के लिए पहुंची तो चोरी होने का पता चला। पीड़िता के मुताबिक चोर दुकान से गले के सेट, अंगूठी, मंगलसूत्र, टीका, चेन, मोती आदि सामान चोरी कर ले गए।
तीनों को पकड़ा गया
थाना पुलिस ने बताया कि चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गांव के पास से ही गिरफ्तार किया। इनकी पहचान मैनपुरी के मोहित कुमार, बिहार के मोहित ताती व बदायूं बिलसी के दीपक के रूप में हुई। तीनों नगला चरन दाव गांव में ही किराये पर रहते हैं। तीनों के कब्जे से चोरी किया गया सारा माल बरामद हुआ है।
