-सोसायटी में लिफ्ट फंसने की घटनाएं नहीं हो रही हैं कम
-लोगों ने मेंटेनेंस न कराने का लगाया आरोप

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में लिफ्ट फंसने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन किसी न किसी सोसायटी की लिफ्ट में फंसने से लोगों की सांस घुट रही है। सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की एस एस्‍पायर सोसायटी की लिफ्ट में लगभग 15 मिनट तक तीन लोग फंसे रहे। लाइट चली जाने के कारण लोगों को कोई मदद नहीं मिल सकी। सोसायटी के लोगों ने प्रबंधन पर विभिन्‍न आरोप लगाए हैं।

नहीं कराते हैं मेंटेनेंस
सोसायटी की लिफ्ट में तीन लोगों के फंसने का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है। लिफ्ट फंसने के बढ़ते मामलों को देखने के बाद लिफ्ट में जाने के दौरान लोग डरे रहते हैं। एस एस्‍पायर सोसायटी की लिफ्ट में फंसने के बाद तीनों लोग भी डर गए। गनीमत रही कि कुछ देर बाद ही वह लोग बाहर आ गए। सोसायटी के लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस न होने के कारण आए दिन लिफ्ट फंसने के मामले सामने आ रहे हैं।