द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के  बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिगरेट की डिब्बियों में गांजा छिपाकर दनकौर और आसपास के क्षेत्रों में स्थित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों को गांजा बेचते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब तीन किलो गांजा, लाखों रुपये की सिगरेट और नकदी के साथ दो लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं।

सटीक सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। मुखबिरों को सक्रिय कर एक विशेष टीम गठित की गई। शनिवार शाम सलारपुर अंडरपास के पास पुलिस ने तीन तस्करों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यासीन (निवासी किदवई नगर, बड़ौत बागपत), शाहरुख (निवासी विजय पार्क, भजनपुरा, दिल्ली) और इमरान (निवासी इन्द्रापुरी लक्ष्मी गार्डन, लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद) के रूप में हुई है।

20 लाख रुपये की सिगरेट जब्त
तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से 7950 सिगरेट की डिब्बियां मिलीं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा 3 किलो 10 ग्राम गांजा और 20 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए। पुलिस ने उनके कब्जे से दो महंगी कारें भी जब्त की हैं, जिनका उपयोग वे तस्करी के लिए करते थे।

असम से लाते थे माल, छात्रों को बनाते थे निशाना
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे असम से सिगरेट और गांजा लाकर नोएडा, दनकौर और एनसीआर के अन्य हिस्सों में सप्लाई करते थे। उनका मुख्य टारगेट क्षेत्र के छात्र और युवा वर्ग थे, जिन्हें वे आसानी से फंसा लेते थे।

कड़ी कार्रवाई की तैयारी में पुलिस
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।