द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-2 पुलिस, सीआरटी और सर्विलांस टीम (सेंट्रल नोएडा) ने संयुक्त ऑपरेशन में वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे व निशानदेही पर 3 चोरी की कारें, एक मोबाइल फोन, 91,000 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा, और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है।

सेक्टर-92 में मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल

कार्रवाई रविवार देर रात मिली गोपनीय सूचना व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से की गई। पुलिस जब सेक्टर-92 सर्विस रोड स्थित पार्किंग एरिया में पहुँची तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान अभियुक्त पंकज पुत्र अवधेश शाह ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पंकज के पैर में गोली लगी। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पंकज के पास से .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।

चोरी की तीन गाड़ियाँ बरामद

-अर्टिगा (UP16MT6816) – 27 नवंबर को चोरी हुई
-क्रेटा (UP16EC0081)
-टाटा हेरियर (UP14FD0091)

इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, 91,000 रुपये नकद, एक एटीएम कार्ड और घटना में प्रयुक्त कार Aura (MP07AF9948) भी जब्त की।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

-पंकज पुत्र अवधेश शाह

निवासी : उझयारपुर, समस्तीपुर (बिहार)

वर्तमान पता : ई-11, न्यू गोविंदपुरा, दिल्ली

उम्र : 24 वर्ष

शिक्षा : कक्षा 5वीं

-विवेक यादव पुत्र इन्द्र सिंह यादव

निवासी : भट्टमासपुरा, भिंड (मध्य प्रदेश)

वर्तमान पता : गोंडा रोड, शाहदरा, दिल्ली

उम्र : 25 वर्ष

शिक्षा : कक्षा 8वीं

-प्रेमपाल यादव पुत्र रामवीर सिंह

निवासी : मध्यापुर, सुरपुरा, भिंड (मध्य प्रदेश)

वर्तमान पता : पचगांव, मानेसर, गुड़गांव (हरियाणा)

उम्र : 28 वर्ष

शिक्षा : कक्षा 9वीं