
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों के बीच अपनी धाक जमाने के लिए लोग कानून को भी अपने हाथ में लेने से नहीं हिचकते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईकोविलेज-2 सोसायटी में देखने को मिला। जब एक शख्स अपनी थार गाड़ी पर पुलिस की लाइट लगाकर घूम रहा था। उसी दौरान कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद थाना बिसरख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थार चालक को हिरासत में ले लिया और थार गाड़ी का 52000 का चालान काटकर उसे सीज कर दिया।
दिव्यांशु आनंद की है थार
बिसरख थाना पुलिस नेे थार चालक दिव्यांशु आनंद को धर दबोचा है। दिव्यांशु लोगों के बीच अपना रौब कायम करने के लिए अपनी थार गाड़ी पर पुलिस की लाइट लगाकर घूम रहा था। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद थाना बिसरख पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और थार गाड़ी को कब्जे में ले लिया। दिव्यांशु को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बीच पुलिस ने थार गाड़ी का इस प्रकार गैर कानूनी इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई करते हुए 52 हजार का चालान कर थार गाड़ी को सीज भी कर दिया है।