-अधिकारियों को दिया नियमित कार्रवाई का आदेश
-प्राधिकरण करेगा जुर्माना लगाने की कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर का ऐसा कोई थी गोलचक्‍कर नहीं है जहां पर ठेली-पटरी वालों का अतिक्रमण नहीं है। यह अक्‍सर दुर्घटना का कारण बनते हैं। जाम लगने के साथ ही गंदगी भी फैलती है। शहर के लोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से लगातार मांग करते हैं कि अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई हो। प्राधिकरण ने अब इस दिशा में कदम उठाया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने अर्वन सर्विस विभाग को निर्देश दिया है कि शहर के गोलचक्करों और मुख्य मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए निरंतर अभियान चलाएं।

लगाते हैं जुर्माना
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग के कार्यों की समीक्षा की। शहर में जगह-जगह होने वाले अतिक्रमण पर विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने एसीईओ को बताया कि अर्बन सर्विसेस विभाग द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाकर सड़कों के किनारे रेहड़ी-पटरी लगाकर यातायात बाधित करने वालों पर कार्रवाई होती है। साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया जाता है। बैठक में वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव, वरिष्ठ प्रबंधक रामकुमार, प्रबंधक अभिषेक सिंह व शुभांगी तिवारी, चंद्र दीप सिंह आदि मौजूद थे।