
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गुड्डी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। जिसके तहत ट्रस्ट के द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जाते हैं। बृहस्पतिवार को भी ट्रस्ट के द्वारा अभियान चलाकर बच्चों को किताब, कॉपी, पेंसल व अन्य सामान का वितरण किया गया। ट्रस्ट के संयोजक राहुल सिंह और कृति सिंह ने बताया कि गरीब बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के उद्देश्य से एक प्रेरणादायक कदम उठाया गया है। ट्रस्ट ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर खुशी और उनके भविष्य में उजाला लाने का प्रयास किया गया। बच्चों को पौष्टिक भोजन व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किताबें और कॉपियां वितरित की गईं। साथ ही बच्चों को पढ़ने और लिखने के महत्व को समझाते हुए प्रेरित किया गया।