-धीमे निर्माण कार्य से व्यापार हो रहा था प्रभावित
-कुछ दिनों पूर्व बैठक कर व्यापारियों ने जताई थी नाराजगी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर मुख्य बाजार की सड़क पूरी तरह से टूट चुकी थी। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बारिश में मौसम में सड़क पर पानी भर जाने के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ जाती थी। लोगों की परेशानियों को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण की गति काफी धीमी होने के कारण काम लंबा खिंच रहा है। इस कारण व्यापारियों को परेशानी हो रही थी। व्यापार मंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण का काम तेज कराने की मांग की है।
व्यापार हो रहा था प्रभावित
सूरजपुर मुख्य बाजार की सड़क का निर्माण पिछले कई माह से चल रहा है। शुरू में दावा किया गया था तीन से चार माह में सड़क का काम पूरा हो जाएगा, निर्माण धीमी गति से होने के कारण व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा था। कुछ दिनों पूर्व सूरजपुर के व्यापारियों ने बैठक कर सड़क निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी भी जताई थी। बुधवार को व्यापारियों ने प्राधिकरण अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर निर्माण कार्य तेज गति से कराने की मांग की।
