-कासना व्यापार मंडल ने पुलिस के साथ की बैठक
-बाजार में सीसीटीवी लगवाने व पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कासना व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने पुलिस के साथ बैठक की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रघुराज भाटी के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। व्यापारियों ने एक-एक कर सुरक्षा संबंधी समस्या से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना और नोट किया। सभी समस्याओं को हल करा सुरक्षा और पुख्ता करने का आश्वासन दिया।
व्यापारियों ने यह उठाई समस्या
व्यापारियों ने कहा कि बाजार सुरक्षा पुख्ता करने के लिए सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जाए। कहा कि बाजार में पीक आबार में अक्सर जाम लग जाता है, इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग की। कहा कि बाजार में व्यापारियों ने अपने स्तर से जो गार्ड लगाए हैं उनका सत्यापन कराया जाए। साथ ही व्यापारियों ने रात के वक्त गश्त और बढ़ाने की भी मांग की। कासना व्यापार मंडल के अध्यक्ष रघुराज भाटी ने बताया कि पुलिस के साथ बैठक बहुत ही सकारात्मक रही। बाजार में सुरक्षा पुख्ता करने को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई। बैठक में पुलिस अधिकारियों का बहुत ही अच्छा सहयोग मिला। बाजार में कुछ लोगों के द्वारा दुकान से आगे बढ़कर कब्जा किया जा रहा है, इस मामले को भी पुलिस अधिकारियों के सामने उठाया गया है। जल्द ही इस समस्या को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के सामने रखकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। बैठक में व्यापारी नरेंद्र वर्मा, विनय कुमार, ज्ञानचंद, प्रदीप आर्य, जयचंद, पुनीत गोयल, अनिल कुमार, मदन सिंह, सालेकचंद, राहुल कुमार, आकाश गर्ग, रविंद्र सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, अनिल, रोहतास भाटी, सचिन कुमार, नफीस, योगेश कुमार, राजीव अग्रवाल, सरवन कुमार, रूपचंद, अनिल तंवर आदि व्यापरी मौजूद थे।