-15 दिसंबर से लागू होगा जारी किया गया निर्देश
-उल्‍लंघन करने वालों पर विभाग की टीम करेगी कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ठंड के साथ ही कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। ऐसे में सड़कों पर सुबह व रात में विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है। कई बार वाहन चालक को 50 मीटर तक ही दिखाई देता है। ऐसे में कोहरे के कारण अक्‍सर वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त होते हैं। शनिवार को कोहरे के कारण ईर्स्‍टन पेरीफेरल पर 10 से अधिक वाहन टकरा गए। ऐसे में लोगों की सुरक्षा का ध्‍यान रखते हुए यातायात विभाग ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।  यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और एलिवेटेड रोड पर वाहनों की गति सीमा को कम करने का निर्देश दिया है।

यह होगी गति सीमा
यातायात विभाग ने एक्सप्रेसवे और प्रमुख सड़कों पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहनों की गति सीमा को कम रखने का निर्देश दिया है। डीसीपी ट्रैफिक प्रवीन रंजन सिंह का कहना है कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहन 75, भारी वाहन 60 किमी प्रति घंटा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहन 75 व भारी वाहन 50 किमी प्रति घंटा। एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहन 50 व भारी वाहन 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलेंगे। उन्‍होंने लोगों से अपील की कि अपनी सुरक्षा और दूसरों की सहूलियत के लिए गाड़ियों में फॉग लाइट अवश्य लगवाएं। वाहन के पीछे की तरफ रिफ्लेक्टर लगवाएं। बताया कि गति सीमा 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेगी। जो लोग नियम का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।