द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में घने कोहरे और कम दृश्यता के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सेक्टर-150 मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले की बाउंड्री तोड़ते हुए सीधे एक निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में जा गिरी। बेसमेंट में भरे पानी में कार फंसने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा रात का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय युवराज मेहता के रूप में हुई है, जो सेक्टर-150 का ही निवासी था। युवराज घर लौट रहा था, तभी कोहरे के कारण मोड़ पर दृश्यता कम होने से वह कार पर नियंत्रण नहीं रख सका। कार सीधे नाले की दीवार तोड़ते हुए मॉल के बेसमेंट में जा गिरी, जहां भारी मात्रा में पानी भरा हुआ था।
पीआरवी मौके पर पहुँची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की पीआरवी टीम मौके पर पहुंची। हालात की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ ने कार में फंसे युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
शव को पीएम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा, तेज रफ्तार और मोड़ पर कम विजिबिलिटी बताया जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
परिजनों के अनुसार युवराज अपने पिता राजकुमार मेहता का इकलौता सहारा था। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
