द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : कोतवाली दादरी क्षेत्र के अंतर्गत रिठौरी गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के पास दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग को पार करते समय एक युवक और युवती तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मौसिन और मुस्कान की हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान रिठौरी गांव निवासी मौसीन और मुस्कान के रूप में हुई है। मौसीन अपने परिवार के साथ गांव में ही रहता था, जबकि मुस्कान अपनी ससुराल मथुरा के पास होने के बावजूद इन दिनों मायके रिठौरी गांव आई हुई थी।
आज दोपहर की घटना
रविवार दोपहर करीब एक एक्सप्रेस ट्रेन अलीगढ़ की दिशा में जा रही थी। इसी दौरान मौसीन और मुस्कान गांव के पास रेलवे लाइन पैदल पार कर रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। कोतवाली दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और हादसे के कारणों को स्पष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दुखद हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में सुरक्षित रेलवे क्रॉसिंग की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
