-बिजली निगम से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, दनकौर कोतवाली क्षेत्र का मामला


द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दनकौर कोतवाली क्षेत्र के उस्मानपुर गांव में शनिवार को ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय ट्रांसफार्मर के पास स्कूल वैन खड़ी थी। साथ ही तीन बच्चे सड़क से होकर गुजर रहे थे। सभी लोग आग की चपेट में आने से बाल बाल बचे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। लोगों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर से काफी दिन से तेल टपक रहा था जिसकी शिकायत बिजली निगम के अधिकारियों से की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।


बच्चों को लेने पहुंची थी स्कूल वैन
रोज की तरफ शनिवार को भी एक स्कूल की गाड़ी बच्चों को लेने के लिये उस्मानपुर गांव में पहुंची। गाड़ी एक ट्रांसफार्म के पास खड़ी हुई जिसमें चालक बैठा हुआ था। सुबह करीब आठ बजे तीन बच्चे भी सड़क से होकर गुजर रहे थे। जैसे ही बच्चे ट्रांसफार्मर के नजदीक पहुंचे इसी दौरान तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिसकी चपेट में आने से स्कूल वैन और बच्चे बाल बाल बच गये।


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। ट्रांसफार्मर का तेल बिखरने के कारण उसके आसपास काफी देर तक आग जलती रही। काफी देर बाद कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ट्रांसफार्मर की संख्या काफी कम है जिसके चलते प्रत्येक ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक कनेक्शन हो रहे हैं। यही कारण है कि आये दिन ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं जिससे हादसा होने का खतरा मंडराता रहता है। साथ ही मोहल्ले में कई दिन तक विधुत आपूर्ति ठप रहती है। आरोप है कि बिजली निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।