
-प्राधिकरण की टीम रख रही है कूड़ा फेकने वालों पर नजर
-पिछले कुछ दिनों के दौरान 20 से अधिक पर लगा जुर्माना
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जहां एक तरफ घर-घर से कूड़ा उठाकर शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कार्य किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे लोग हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। गलियों में प्रतिदिन कूड़ा गाड़ी आने के बावजूद लोगों के द्वारा पन्नी में भर कर इधर-उधर कूड़ा फेंक दिया जाता है। ऐसे लोगों पर प्राधिकरण की टीम नजर रख रही है। टीम के द्वारा पिछले कुछ दिनों के दौरान 20 से अधिक लोगों का जुर्माना काटा गया है। शनिवार को भी टीम ने बीटा एक सेक्टर में गली में कूड़ा फेंकने पर 500 रुपये का जुर्माना काटा।
शहर को कर रहे गंदा
घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए प्राधिकरण ने करोड़ों रुपये व्यय करती है। सभी गली में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी प्रतिदिन पहुंचती है। कुछ लोग ऐसे हैं जो कूड़े को गाड़ी में नहीं रखते हैं। बाद में गली के मोड़ पर, बिजली के पैनल बाक्स के पास, खाली प्लाट में या अन्य किसी स्थान पर फेंक देते हैं। बाद में कुत्ते व अन्य जानवर कूड़े को इधर-उधर फैलाते हैं। ऐसे लोगों पर सीधे जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति दोबारा इधर-उधर कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।