
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से 37 किलोमीटर पर नोएडा से आगरा जाने वाली लेने पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई। सड़क हादसे में गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले रोहित राज की मौत हो गई ल। जांच में पता चला है कि दुर्घटना के दौरान अत्यधिक चोट आने के कारण रोहित की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रक चालक की हो रही तलाश
जेवर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।