-1999 में हुआ था गांव की जमीन का अधिग्रहण
-स्‍वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं ग्रामीण

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: वैदपुरा गांव के भोले किसानों को बिजली कंपनी एनपीसीएल पर भरोसा करना भारी पड़ गया। जमीन अधिग्रहण के दौरान कंपनी ने 1999 में जो वादा किया था वह आज तक पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने एनपीसीएल के प्रबंधक सुबोध त्यागी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। पूर्व में कंपनी के द्वारा किए गए वादों की याद दिलाई। चेतावनी दी है यदि 10 दिनों में मांग पूरी नहीं होती है तो निर्माण कार्य को बंद करा दिया जाएगा।

यह था वादा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांव की जमीन का अधिग्रहण करने के बाद एनपीसीएल को आवंटित कर दी थी। ग्रामीण हैप्‍पी पंडित ने बताया कि गांव में आकर एनपीसीएल के अधिकारियों ने गांव को मुक्‍त बिजली देने, किसानों के बच्चों को रोजगार देने, वैदपुरा गांव का चौमुखी विकास कराने सहित अन्‍य वादा किया था। एक भी वादा पूरा नहीं किया। उल्‍टा गांव के लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी यदि मांग पूरी नहीं होती है तो गांव में चल रहा एनपीसीएल का काम बंद कराने के साथ ही आंदोलन भी किया जाएगा। इस अवसर पर सतीश नागर, सुंदर नागर, अरविंद नागर, राज सिंह नागर, जगबीर नंबरदार, हैप्पी पंडित, संदीप नागर, गौरव नागर, प्रकाश चौधरी, सुरेश नागर, करतार नागर सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।