द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर में विभिन्न स्थानों पर तुलसी शालिग्राम विवाह कार्यक्रम का आयोजन भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। ओमिक्रान वन ए सेक्टर के श्री पीपलेश्वर में मंदिर समिति की महिलाओं द्वारा श्री तुलसी शालिग्राम विवाह का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं ने विध विधान पूर्वक पूजा की। एक माह की कार्तिक कथा एवम् श्री गंगा स्नान के उपरांत सभी महिलाओं द्वारा पुण्य कार्य का शुभ समापन हुआ। सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ऊषा गोस्वामी के द्वारा किया गया।
