-पानी है सबसे जरूरी चीजों में शुमार बावजूद
-रविवार शाम 7 बजे काम बंद कर सो गए अधिकारी व कर्मचारी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पानी की गिनती सबसे जरूरी चीजों में होती है, लेकिन शायद यह बात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों को नहीं पता है। यही कारण है सेक्टर अल्फा एक और दो में पानी की आपूर्ति शुरू कराने के लिए रात-दिन काम कराने की बजाए रविवार शाम लगभग 7 बजे काम बंद करा दिया गया। बिना पानी के लिए 20 हजार लोग परेशान रहे और अधिकारी व कर्मचारी सोने चले गए। सोमवार को भी सेक्टर के लोग एक-एक बाल्टी पानी के लिए परेशान रहे। ऐसे में प्राधिकरण के लापरवाह रवैऐ के प्रति सेक्टर के लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है।
रात में नहीं हुआ काम
पानी की मुख्य पाइप लाइन फट जाने के कारण सेक्टर अल्फा एक और दो में पानी की आपूर्ति शनिवार शाम से नहीं हो रही है। लापरवाह अधिकारियों को लोगों के परेशानी की कोई चिंता नहीं रही। शनिवार शाम को पाइप लाइन फटने के बाद रात में ही काम नहीं शुरू कराया गया। वहीं रविवार को शाम लगभग 7 बजे तक काम बंद करा दिया गया। दो सेक्टर में रहने वाले वाले लगभग 20 हजार लोगों के लिए पानी का एक-एक टैंकर भेजा गया। ऐसे में लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अधिकारियों ने सोमवार दिन में पानी की आपूर्ति शुरू कराने का दावा किया था, लेकिन काम की सुस्त रफ्तार के कारण सोमवार शाम तक आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

