द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए न्यायालय परिसर में फर्जी जमानत दाखिल करने के प्रयास में लगे दो व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो कूटरचित आधार कार्ड और जमानत से संबंधित फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अशोक उर्फ अश्वनी पुत्र चन्ना सिंह उर्फ चरण सिंह (उम्र 46 वर्ष) तथा मोनू पुत्र डालचंद (उम्र 40 वर्ष), दोनों निवासी दयापुरी, मोदीनगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है।

घटना का विवरण
दिनांक 16 सितम्बर को दोनों अभियुक्त स्वयं को अन्य व्यक्ति दर्शाते हुए फर्जी आधार कार्ड व दस्तावेजों के माध्यम से थाना सेक्टर-58 नोएडा पर दर्ज केस की जमानत कराने पहुंचे थे। सूचना मिलने पर थाना सूरजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायालय परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया।

बरामद सामान:
–2 कूटरचित आधार कार्ड
–जमानत से संबंधित फर्जी दस्तावेज