द न्यूज गली, नोएडा: थाना फेस-1 पुलिस ने कंपनी की गाड़ियां व कीमती सामान का गबन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर करीब 2 करोड़ 10 लाख रुपये कीमत का कीमती सामान, तीन कैंटर और एक टाटा इंट्रा वाहन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, 20 दिसंबर को मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पक्षी विहार अंडरपास के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान महफूज खान और अखिलेश के रूप में हुई है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ में सामने आया कि पीड़िता की कंपनी इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करती है, जिसमें डेकोरेशन से जुड़ा महंगा सामान व वाहन शामिल थे। कंपनी ने आरोपी महफूज खान को ट्रांसपोर्ट सर्विस के लिए और आरोपी अखिलेश को चालक के रूप में नियुक्त किया था। पीड़िता के पति की मृत्यु के बाद दोनों आरोपियों की नीयत खराब हो गई। आरोपियों ने कंपनी के वाहनों और सामान को हड़पने की योजना बनाई और ट्रक लेकर फरार हो गए। 11 दिसंबर 2025 को आरोपियों ने कंपनी को झूठी सूचना दी कि अज्ञात लोगों ने सामान से भरा ट्रक छीन लिया है।
वाहनों व सामान को बेचने की फिराक में थे
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले ही कंपनी के दो कैंटर और एक टाटा इंट्रा को छिपा चुके थे। इसके अलावा, कंपनी मालकिन को यह भी गुमराह किया गया कि बैंक द्वारा किस्त न चुकाने पर वाहन जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी सभी वाहनों व सामान को बेचने की फिराक में थे।
