द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना दादरी पुलिस ने हत्या के एक संगीन मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक सिलेरियो कार भी बरामद की गई है। आरोपियों ने मिलकर अपने दोस्त बब्बल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक पुत्र मनोज (उम्र 23 वर्ष) और विजेन्द्र उर्फ विज्जे पुत्र लखमी (उम्र 40 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम भोगपुर, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों को नगला नैनसुख की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया।
यह हुई थी घटना
कल वादी द्वारा थाना दादरी में दी गई तहरीर में बताया गया था कि अभियुक्तों ने आपसी रंजिश के चलते उसके भाई बब्बल की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
विशेष टीम का किया गया था गठन
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सिलेरियो कार (रजिस्ट्रेशन नंबर UP16CD2832) को भी बरामद किया है, जो कि हत्या की योजना और क्रियान्वयन में उपयोग की गई थी।
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधों पर सख्त नियंत्रण रखा जाएगा।
