द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में बने सेफ्टी टैंक की स्लैब अचानक टूट गई। हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने के प्रयास में एक पड़ोसी बेहोश हो गया। सूचना पर पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया।

कारपेंटर का काम करते थे दोनों भाई
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान चंद्रभान (40 वर्ष) और राजू (26 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के निवासी थे और वर्तमान में चोटपुर कॉलोनी, गौतमबुद्धनगर में अपने खरीदे हुए घर में रहते थे। दोनों भाई खोड़ा क्षेत्र में बढ़ई का काम करते थे।

स्लैब टूटी, टैंक में गिरा बड़ा भाई
शनिवार देर शाम घर के सेफ्टी टैंक की स्लैब टूटने से चंद्रभान उसमें जा गिरे। छोटे भाई राजू ने उन्हें बचाने के लिए टैंक में उतरने की कोशिश की, लेकिन जहरीली गैस और दम घुटने के कारण वह भी बाहर नहीं निकल सके।

पड़ोसी ने किया बचाव का प्रयास
शोर सुनकर पड़ोसी हेमंत पुत्र प्रेम सिंह (निवासी ग्राम फूटरी कलां, थाना अहमदगढ़, बुलंदशहर) मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों को निकालने का प्रयास किया। लेकिन टैंक के अंदर गैस के प्रभाव से वह भी बेहोश होकर गिर पड़े। पुलिस टीम ने तत्काल उन्हें अस्पताल भेजा, जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

फर्श काटकर निकाले गए शव
दमकल विभाग और पुलिस टीम ने कटर की मदद से फर्श काटकर दोनों भाइयों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।