द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर पुलिस ने एक  कार्यवाही करते हुए वाहन से 6 लाख रुपये नकद व लैपटॉप की चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की पूरी रकम बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस के अनुसार 11 सितम्बर को पीड़ित द्वारा थाना सूरजपुर में तहरीर दी गई थी कि उसकी गाड़ी से 6 लाख रुपये नकद और लैपटॉप चोरी कर लिए गए हैं। जब पीड़ित ने उक्त व्यक्तियों से अपना सामान लौटाने की बात की तो उन्होंने मारपीट भी की। इस संबंध में थाना सूरजपुर पर मुकदमा  बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया था।

कोर्ट के पास से गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से 12 सितम्बर को दोनों आरोपियों को कोर्ट के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं

-साहिल नागर पुत्र ब्रह्मपाल नागर, निवासी ग्राम इमलिया, थाना इकोटेक प्रथम, वर्तमान में कस्बा सूरजपुर निवासी, उम्र 25 वर्ष।

-रोहन शर्मा पुत्र संजीव शर्मा, निवासी ग्राम जैतपुर, थाना सूरजपुर, उम्र 23 वर्ष।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 6 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए हैं।