द न्यूज़ गली, नोएडा : थाना सेक्टर-113 पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ₹50,000 नकद, 20 मोबाइल फोन, 128 एटीएम कार्ड, 77 सिमकार्ड, 9 पासबुक, 5 चेकबुक, 7 क्यूआर कोड और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

FNG रोड से हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग FNG रोड पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-113 पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फैयाज आलम (22) और आकाश कुमार (21) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के सारण जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में बहलोलपुर, सेक्टर-63, नोएडा में रह रहे थे।

सोशल मीडिया से जुटाते थे लोगों का डाटा
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सोशल मीडिया के जरिए देशभर के लोगों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और अन्य डाटा जुटाकर ठगी करते थे। आरोपी खुद को बेंगलुरु की एक फर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देते थे। फिर व्हाट्सएप पर आधार, पैन, बैंक स्टेटमेंट मंगवाकर रजिस्ट्रेशन, ईसीएस, इंश्योरेंस व जीएसटी के नाम पर ₹299 से ₹3,200 तक की रकम वसूलते थे।

फर्जी अकाउंट खोलकर करते थे लेनदेन
आरोपी लोगों से बैंक खाते खुलवाकर उनके साथ सिमकार्ड भी मंगवाते थे, जिनका इस्तेमाल ठगी और यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए करते थे। पुलिस जांच में मिले मोबाइल फोन की व्हाट्सएप चैट में सैकड़ों लोगों का निजी डाटा मिला है, जिससे बड़े स्तर पर ठगी की आशंका जताई जा रही है।