-मामले में कई आरोपी दबोचे गए, बी 113 बिल्डिंग सैक्टर 64 से हुई गिरफ्तारी
-कॉल को क्लोजर टीम के पास किया जाता था ट्रांसफर


द न्यूज गली, नोएडा: थाना फेस 3 और सेक्टर 63 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर विदेशी नागरिको के साथ धोखाधडी कर ठगी करने वाले 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने आप को माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड साइबर एक्सपर्ट बताते थे। कब्जे से 50 से अधिक  लैपटॉप, 07 हैण्डसैट, 02 लैपटॉप चार्जर, 07 मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कम्पनी के) बरामद किए गए है।


विदेशी नागिरकों के साथ करते थे धोखाधडी
बुधवार को थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर विदेशी नागिरकों के साथ धोखाधडी कर ठगी करने वाले गिरोहों को गिरफ्तार किया है। पता जला है कि वह अपने आप को माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड साइबर एक्सपर्ट बताते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी बी 113 बिल्डिंग सैक्टर 64 से हुई है।


विदेशी नागरिकों को भेजते थे ईमेल, करते थे फ्राड
पुलिस द्वारा की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वे फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर मेल आईडी का उपयोग करके विदेशी नागरिकों को ईमेल भेजते है। यह भी बताया कि उन्होंने फर्जी US मार्शल कि ID भी बनाई हुई है जो की पीड़ितों को भेजते थे। यह भी सामने  आया है कि फर्जी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज बनाने तथा उपयोग करने की जानकारी सिर्फ क्लोज़र लोगों को होती है, जिसमें पार्थ, मोहित व युनाफ नामक युवक शामिल है। कॉल सेंटर में कॉलर द्वारा पीड़ित को फंसाने के बाद, कॉल को क्लोजर टीम के पास ट्रांसफर किया जाता है, जो पीड़ित से पैसे ठगने का काम करती है। Eyebeam और X Lite जैसे ऐप्स के जरिए विदेशी नागरिकों को फंसाकर उनसे गिफ्ट कार्ड और क्रिप्टो करेंसी ली जाती है, जिसे बाद में हवाला के माध्यम से रुपये में बदला जाता है।


गिरफ्तारी में है ये लोग शामिल
मामले में साहिल, मोहित, निखिल, पार्थ, कैलाश, प्रज्ववल, सुमित मिश्रा, चेतन भारद्वाज, गौरव, नीरज, शुभम, उमेश, सर्जल, उज्जवल, सागर, आर्दश, युनुस, अनुराग, नाफ, शिवम, प्रीती, निशा वर्मा, काजल, नाहिद कमाल नामक आरोपी गिरफ्तार किये है।