द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली पुलिस व सीडीटी टीम ने दो ऐसे शातिर अपराधियों को धर दबोचा है जो कि फर्जी कागजात के आधार पर लोगों की जमानत करवा देते थे। आरोपियों ने बीटा दो कोतवाली में दर्ज एनडीपीएस के केस में विदेशी नागरिक डेनियल की जमानत करवा दी थी। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

इनकी हुई धरपकड़
पुलिस ने मामले में संजय सिंह व अमित कुमार को मिडिएशन कोर्ट सूरजपुर न्यायालय परिसर से गिरफ्तार किया गया है। संजय व अमित कुमार द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर शातिर आरोपियों की जमानत दी जाती थी। डेनियल की जमानत में आरोपी अमित कुमार द्वारा राकेश के नाम कागजात स्वंय को बताते हुए प्रस्तुत किये गये थे। जमानत के संबंध में न्यायालय द्वारा जाँच करायी गयी तो उक्त दोनों आरोपियों द्वारा फर्जी जमानत न्यायालय में प्रस्तुत करने के संबंध में सूरजपुर कोतवाली में केस दर्ज किया गया था।

गाजियबाद के है दोनों आरोपी
पकड़े गए दोनों आरोपी संजय व अमित कुमार गाजियाबाद के रहने वाले है। संजय गांव दलाल पट्टी थाना बापूधाम गाजियाबाद का निवासी है जबकि अमित गाजियाबाद के मोदीनगर का रहने वाला है। दोनों रूपयों के लालच में फर्जीवाड़े का यह धंधा करते थे।