द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जेवर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुम्हारान, जहांगीरपुर में रंजना नामक महिला की हत्या के मामले में थाना जेवर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, अंगौछा और शॉल भी बरामद कर लिए हैं।

पुराने खंडहर में दफन मिला शव
19-20 नवंबर की दरमियानी रात पुलिस को सूचना मिली कि एक पुराने खंडहरनुमा मकान में एक महिला का संदिग्ध हालत में शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान रंजना पत्नी महेश, निवासी मोहल्ला कुम्हारान के रूप में की। जांच में पता चला कि उसकी हत्या कर शव को छिपाया गया था।

पत्नी को भगा देने का शक बना हत्या की वजह
जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी बंटी पुत्र रणवीर सिंह और राकेश पुत्र खजान सिंह की पत्नियाँ, मृतका रंजना की सहेलियाँ थीं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को शक था कि रंजना ने ही उनकी पत्नियों को उकसाकर घर से भगा दिया था। इसी रंजिश में दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई।

पहले बनाई आत्महत्या की तस्वीर, फिर दफनाया शव
पुलिस के मुताबिक 18 नवंबर की रात दोनों आरोपी रंजना के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाकर अंदर घुस गए। दोनों ने अंगौछे से फंदा बनाकर रंजना का गला दबा दिया। इसके बाद शॉल से फंदा बनाकर शव को पंखे से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे। अगली रात आरोपी वापस आए और शव को पंखे से उतारकर पहले से खोदे गए गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढक दिया।