द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर पुलिस, सीआरटी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बीती रात यूनिटेक होराइजन सोसाइटी से अपहृत दो व्यक्तियों को हरियाणा से सकुशल मुक्त कराते हुए पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो लग्जरी कारें, नकदी, मोबाइल फोन, लैपटॉप, दस्तावेज़ और दो अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
अपहरण की योजना और घटनाक्रम
पुलिस के अनुसार आरोपी खुद को बैंक लोन दिलाने वाला बताकर बड़े व्यापारियों और कंपनियों के मालिकों से संपर्क करते थे। पहले विश्वास कायम करने के लिए अपने निजी बैंक खातों से व्यापारियों को करोड़ों रुपये की रकम भेजते थे। कुछ समय बाद उस रकम पर 30% मासिक ब्याज की मांग करते थे। जब पीड़ित ऐसा करने में असमर्थ होते, तो उन्हें अगवा कर धमकियां दी जातीं और कई गुना रकम वसूल की जाती थी।
इसी क्रम में चन्द्रपाल यादव (65) और उनके चालक सचिन (27) का 12 जून की रात ग्रेटर नोएडा स्थित यूनिटेक होराइजन से बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने उनके घर से नकदी और अन्य कीमती सामान भी उठा लिया। दोनों को हरियाणा के सोनीपत ले जाकर उनसे ₹3 करोड़ की अतिरिक्त मांग की गई और उनके साथ मारपीट भी की गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
15 जून की सुबह सूरजपुर पुलिस को इनपुट मिला कि अपहृतों को फिर से नोएडा लाया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दोनों अपहृतों को सकुशल छुड़ाया।
गिरफ्तार आरोपी
-रोहित पुत्र संजय दहिया (24), निवासी सोनीपत
-प्रदीप मलिक पुत्र रनवीर मलिक (36), निवासी पानीपत
-सचिन पुत्र जयपाल सिंह (28), निवासी सोनीपत
-आशीष पुत्र कुशलपाल (24), निवासी सोनीपत
-राहुल पुत्र सुनील कुमार (23), निवासी सोनीपत
सभी आरोपी उच्च शिक्षा प्राप्त हैं—बी.बी.ए., बी.टेक, बी.कॉम और बी.ए. की डिग्रियाँ इनके पास हैं।
बरामदगी
2 लग्जरी कारें (टोयोटा फॉर्च्यूनर व किया सोनेट, ₹75,000 नगद, एक सैमसंग घड़ी, 3 मोबाइल फोन, लैपटॉप मय चार्जर, चेकबुक, आधार/पैन/ATM कार्ड, 2 तमंचे (.315 बोर) व 4 जिंदा कारतूस
पुलिस टीम की सराहना
इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने में थाना सूरजपुर, सीआरटी और सर्विलांस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। निरीक्षक सतवीर सिंह, उपनिरीक्षक आवेश मलिक, मुकुल यादव, पंकज सिंह, रतन सिंह सहित 18 पुलिसकर्मियों की टीम इस अभियान में शामिल रही।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य प्रवेन्द्र और सुरेश दलाल की तलाश जारी है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह ने इसी तरह की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया है, जिसकी जांच की जा रही है।
जनता से अपील
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने नागरिकों से अपील की है कि वे लोन दिलाने जैसे प्रलोभनों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
