-गौर सिटी-2 सोसायटी में डिलीवरी ब्यॉय का गार्ड से हुआ था विवाद
-विवाद के बाद डिलीवरी ब्वॉय ने अपने साथियों के साथ मिलकर गार्ड की कर दी थी पिटाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सोसायटी में गार्ड से हुए विवाद के बाद डिलीवरी ब्वॉय ने अपने साथियों के साथ मिलकर गार्ड की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचकर सोसायटी के लोगों ने गार्ड को बचाया। पिटाई की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए गार्ड द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पिटाई करने वाले दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

दिखाई दबंगई
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 सोसायटी में डिलीवरी ब्यॉय कुछ सामान देने के लिए आया था। इस दौरान किसी बात को लेकर डिलीवरी ब्यॉय का वहां पर तैनात एक गार्ड से विवाद हो गया। डिलीवरी ब्यॉय वहां से चला गया और कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ पहुंचा और गार्ड की पिटाई करने लगा। शोर सुनकर सोसायटी के लोग भी वहां पर आ गए और गार्ड को बचाया। पुलिस का कहना है कि गार्ड की पिटाई करने वाले दो लोगों की पहचान हो गई, दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
