द न्यूज गली, नोएडा : फेज दो कोतवाली पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को धर दबोचा है जो कि मोबाइल स्नेचिंग का अर्धशतक लगा चुके है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान मयंक सिंह व नजरूल के रूप में हुई है। मयंक शाहजहांपुर का रहने वाला है जबकि नजरूल अलीगढ़ का निवासी है। दोनों को श्मशान वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चोरी व स्नेचिंग के 51 मोबाइल बरामद हुए है। इसके अलावा वह स्कूटी भी बरामद हुई है जिस पर सवार होकर बदमाश मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थे।
ऐसे करते थे अपराध
बदमाशों द्वारा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सब्जी-फलों की मण्डियों व साप्ताहिक बाजारों में चोरी के वाहन का इस्तेमाल कर रास्तें में चलते हुए व्यक्तियों के मोबाइल फोन चोरी करने व छीनने की घटना कारित करते थे। मोबाइल फोन एकत्रित हो जाने पर अपने-अपने जनपद व दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों को बेच दिया करते थे।
बदमाशों का यह था तरीका
-आरोपियों द्वारा नियमित रूप से लगने वाली मण्डी तथा साप्ताहिक बाजार में आने वाले ग्राहक विशेषकर बुजुर्गो एवं महिलाओं को टारगेट किया जाता था।
-बदमाश ग्राहकों के ध्यान भंग होने की प्रतीक्षा किया करते थे तथा ध्यान भंग होने के बाद उनके मोबाइलफोन चोरी करके गायब हो जाते थे।
-बदमाशों द्वारा अधिक मात्रा में मोबाइल एकत्रित हो जाने के बाद अपने जनपद शाहजहांपुर, अलीगढ़ व दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ले जाकर मजबूरी का बहाना बताकर किसी राह चलते राहगीर को सस्ते दामों में बेच देते है।
-पकड़े जाने के डर से एक जगह न रहकर निरंतर स्थान बदलते रहते थे। बदमाशों का कोई निश्चित ग्राहक नही होता था। जहाँ इनको अधिक दाम मिलता था वही बेच देते थे।
-पकड़े जाने के डर से आरोपी द्वारा व्हाट्सएप कॉल का प्रयोग किया जाता था ताकि पुलिस इनको ट्रेक न कर सके।
