द न्यूज गली, नोएडा : कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने घरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए 21 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो अवैध चाकू और 2070 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 23 दिसंबर को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-11 नोएडा के पास गंदे नाले के पुस्ते से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान श्याम उर्फ भूरा और चन्द्रशेखर उर्फ राजू के रूप में हुई है।

घरों को बनाते थे निशाना
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे दोनों मिलकर घरों और भीड़भाड़ वाली जगहों से मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी करते थे। कुछ दिन पहले उन्होंने सेक्टर-12 के टी-ब्लॉक स्थित एक घर से पानी की टोंटियां चुराईं और ग्राम झुंडपुरा की गली नंबर-1 से एक लैपटॉप चोरी किया था, जिसे उन्होंने सस्ते दामों में एक अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वे अपने बचाव के लिए अवैध चाकू रखते थे।

पहले से दर्ज है मुकदमे
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, श्याम उर्फ भूरा एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, चोरी, एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, चन्द्रशेखर उर्फ राजू के खिलाफ भी पूर्व में चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद मोबाइल फोन और लैपटॉप के संबंध में उनके वास्तविक मालिकों की तलाश की जा रही है।