
-ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले दो व्यक्तियों ने की आत्महत्या
-लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, मानसिक तनाव बन रही है मुख्य वजह
द न्यूज गली, गौतमबुद्धनगर: नोएडा व ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग मामले में चार लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। दो लोगों ने आत्महत्या कर ली तो दो की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। चारों ही मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो ने की आत्महत्या
ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हल्दौनी गांव में रहने वाले फारूक ने बीती रात मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि फारूक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। वहीं एक अन्य मामले में राम प्रसाद गांव खेड़ा चैगानपुर ने बीती रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
इन दो की हुई संदिग्ध मौत
थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाली नैना पत्नी सोनू उम्र 25 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह लंबे समय से बीमार चल रही थी। दो साल पहले उसकी शादी सोनू से हुई थी। इसके अलावा थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में रहने वाले विजय श्रीवास्तव उम्र 47 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।