द न्यूज गली, नोएडा : शहर में सोमवार को अलग-अलग हादसों में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा सेक्टर-122 में और दूसरा सेक्टर-83 स्थित एक फैक्ट्री में हुआ। दोनों ही मामलों में पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पहला मामला
सेक्टर-122 निवासी उमेश यादव सोमवार को घर पर बिजली से संबंधित काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आकर वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उमेश को मृत घोषित कर दिया।

सेक्टर 83 का दूसरा मामला
वहीं दूसरी ओर, सेक्टर-83 स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत अनिल कुमार सोमवार को वाटर कूलर में आई खराबी ठीक कर रहे थे। मरम्मत के दौरान ही वे बिजली के संपर्क में आ गए और वहीं गिर पड़े। सहकर्मी उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए गए हैं।