द न्यूज गली, नोएडा : शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों में एक ऑटो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। इन मामलों में फेज-1 और सेक्टर-24 थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पहला हादसा
19 जुलाई को एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के पास हुआ, जहां सेक्टर-18 की जेजे कॉलोनी निवासी दिलीप यादव (40) अपने ऑटो में सवारी लेकर सेक्टर-73 की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो चालक दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें बैठी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले में मृतक के भाई ललित यादव ने सेक्टर-24 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एलिवेटेड रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।
दूसरा हादसा
15 जुलाई को फेज-1 थाना क्षेत्र में हुआ। बताया गया कि मोहम्मद शकील नाम का युवक खाना लेने जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में शकील गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी सलाम खातून ने सोमवार को फेज-1 थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
