द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बादलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डेरी मच्छा के सामने दादरी की तरफ से ठेली लेकर जा रहे चार लोगों ने रोडवेज बस ने कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने रोडवेज बस चालक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान राजेश के रूप में हुई है। वह अलीगढ़ के अतरौली का रहने वाला है।

यह हुई घटना
बीती देर रात बादलपुर में जीटी रोड पर चार व्यक्ति ठेली लेकर दादरी की तरफ जा रहे थे। तभी वहां से बस लेकर लेकर गुजर रहे रोडवेज चालक राजेश ने लापरवाही से बस चलाते हुए चारों को कुल दिया। हादसे में गौरव व निखिल की मौत हो गई। दोनों बुलंदशहर के गांव खानपुर के रहने वाले थे। हादसे में रचित व मनीष घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

लापरवाही बनी हादसे की वजह
पुलिस जांच में पता चला है कि लापरवाही हादसे की वजह बनी है। रोडवेज चालक ने रात के अंधेरे में बाई तरफ से वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी चक्कर में हादसा हो गया और दो लोगों की जान चली गई।