
द न्यूज गली, नोएडा : थाना सैक्टर-63 पुलिस ने रविवार को दो शातिर मोबाइल चोरों/लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 चोरी/छीने गए मोबाइल फोन, दो अवैध चाकू और एक यामाहा आर-15 मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसका इस्तेमाल ये वारदातों को अंजाम देने के लिए करते थे।
गिरफ्तारी एफएनजी सर्विस रोड से की गई, जहां दोनों आरोपी संदिग्ध स्थिति में घूम रहे थे। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम अभिषेक पुत्र रामता प्रसाद तिवारी (निवासी फतेहपुर) और सोनू कुमार पुत्र स्व. जगदीश (निवासी बरेली) हैं। दोनों वर्तमान में नोएडा के सैक्टर-66, मामूरा में किराए के मकान में रह रहे थे।
अपराध की शैली
पुलिस के अनुसार आरोपी एनसीआर क्षेत्र में घूम-घूमकर राहगीरों से मोबाइल छीनने का काम करते थे। छीने गए मोबाइल यह लोग मजबूरी का हवाला देकर सस्ते दामों में राह चलते लोगों को बेच देते थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जिस आर-15 मोटरसाइकिल (UP16 DU 6342) से आरोपी घटनाएं अंजाम दे रहे थे, वह आरोपी अभिषेक की माता के नाम पर पंजीकृत है।