द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-58 थाना पुलिस ने सोमवार को मोबाइल झपटमारी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक और दो झपटे गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दोनों आरोपी मोबाइल पर बात करते हुए राहगीरों को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम देते थे और झपटमारी के बाद बाइक से फरार हो जाते थे।

सेक्टर 60 फैक्ट्री के पास से हुई गिरफ्तारी
एसीपी द्वितीय नोएडा स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम सोमवार को सेक्टर-60 स्थित बाबा इलायची फैक्ट्री के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बदायूं निवासी राजू यादव और गोरखपुर निवासी राजन कुमार के रूप में हुई है। दोनों वर्तमान में गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में किराये पर रहते हैं। पूछताछ में पता चला कि दोनों पेशेवर अपराधी हैं और राह चलते लोगों से मोबाइल झपटते हैं। वे चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते हैं ताकि सीसीटीवी फुटेज में पहचान न हो सके।

दिल्ली से चोरी की गई थी बाइक
पुलिस के अनुसार बरामद बाइक दिल्ली के आरकेपुरम क्षेत्र से चोरी की गई थी, जबकि एक मोबाइल सेक्टर-59 और दूसरा दिल्ली के कल्याणपुरी क्षेत्र से झपटा गया था। आरोपी झपटे गए मोबाइल्स को सस्ते दामों पर बेच देते थे और उसी से अपना खर्चा चलाते थे।

राजू यादव इस गिरोह का सरगना है और वर्ष 2022 से अपराध में सक्रिय है। उसके खिलाफ लूट, चोरी और वाहन चोरी के कुल छह मुकदमे दर्ज हैं, जबकि राजन कुमार पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।