द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस ने अन्तर्राज्यीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना कुन्दन उर्फ कुबेर सहित कुल चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 चोरी की मोटरसाइकिल व स्कूटी, एक ऑटो (थ्री व्हीलर) चार अवैध चाकू बरामद किए हैं। गिरोह द्वारा नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर से दर्जनों वाहन चुराए गए थे।

गिरफ्तारी का विवरण
गोपनीय सूचना और स्थानीय इंटेलिजेंस के आधार पर थाना फेस 1 पुलिस टीम ने ए-16, सेक्टर-6, नोएडा के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरोह में शामिल सभी अभियुक्त न्यू अशोक नगर, दिल्ली के निवासी है।

इनकी हुई धरपकड़
-कुन्दन उर्फ कुबेर पुत्र महावीर (गैंग सरगना) उम्र 30 वर्ष
-राहुल पुत्र सुरेश उम्र 29 वर्ष
-अमित पुत्र प्रेमपाल उम्र 37 वर्ष
-संकल्प कुमार शर्मा उर्फ गोलू उर्फ बचकांडु पुत्र सतीशचन्द शर्मा

चोरी का तरीका
पुलिस के अनुसार, गिरोह का सरगना कुन्दन उर्फ कुबेर अपने साथियों के साथ मिलकर पहले ऑटो के जरिए क्षेत्र में रैकी करता था। इसके बाद यह गिरोह कॉलोनियों, फैक्ट्रियों और पार्कों के पास खड़ी मोटरसाइकिलों और स्कूटी को निशाना बनाता था। वाहन का लॉक तोड़कर उसे चोरी कर लेते थे, और जो वाहन स्टार्ट नहीं होते, उन्हें ऑटो में लादकर ले जाते थे।

चोरी के बाद ये वाहन सुरक्षित स्थानों पर छिपा दिए जाते थे और फिर सस्ते दामों में बेच दिए जाते थे। इन पैसों से अभियुक्त अपना खर्च चलाते थे। अब तक की जांच में सामने आया है कि गिरोह ने नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में दो दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।