-दोनों पहलवान पूर्व में भी विभिन्‍न प्रतियोगिता में जीत चुके हैं पदक
-पदक जीतने पर अकादमी के पहलवानों ने दोनों को दी बधाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर 37 ग्रेटर नोएडा गुरू रंजीत अकादमी के दो पहलवानों ने अंडर 17 उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप में स्‍वर्ण सहित दो पकद जीते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना गांव में कुलदीप बालियान एकेडमी पर हुआ। प्रतियोगिता में देश के विभिन्‍न स्‍थानों से आए पहलवानों ने हिस्‍सा लिया था। प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने पर अखिलेश का चयन अंडर 17 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ। जिसका आयोजन 25 से 27 मई तक पलवल में होगा।

अखिलेश ले जीता स्‍वर्ण
रंजीत पहलवान ने बताया कि 48 किलो भार वर्ग में अखिलेश पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता व ग्रीको रोमन में 110 किलो भार वर्ग में हर्षित पहलवान ने ब्रांच मेडल प्राप्त किया। अखिलेश ने क्वॉटर फाइनल में मेरठ के हर्ष को, सेमीफाइनल में आजमगढ़ के शोभित को और फाइनल में बनारस के राहुल को हराकर स्वर्ण पदक जीता। हर्षित ने क्वार्टर फाइनल में बनारस के शिवम को हराया और सेमीफाइनल में मेरठ के आकाश से मामूली अंतर से हार गए और ब्रांच मेडल से संतोष करना पड़ा। जीत पर चतर सिंह, योगी भाटी, वनीष प्रधान, जितेंद्र भाटी, परीक्षित नागर, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, राजेश भाटी, बिजेंद्र भाटी, रवि गुर्जर, सत्तन यादव, चमन कसाना, जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवान, पवन भाटी आदि लोगो ने दोनों पहलवानों को बधाई दी।