द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर ईकोटेक-11 में स्थित उमा पब्लिक स्कूल में चल रहे सीबीएसई फुटबॉल क्लस्टर-19 के चौथे दिन विभिन्‍न टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। मुकाबला जीतने के लिए सभी टीमों के खिलाडि़यों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जीत दर्ज करने वाली टीमों के खिलाडी खुशी से झूम उठे तो हारने वाली टीम निराश हो गई। विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों और अधिकारियों ने विद्यालय द्वारा प्रदान की गई उत्कृष्ट सुविधाओं एवं आतिथ्य की सराहना की। स्‍कूल की निदेशक प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि हम अपने विद्यार्थियों को वसुधैव कुटुम्बकम् की शिक्षा देते हैं और यही कारण है कि हमारे यहाँ शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। खेल केवल शारीरिक क्षमता का नहीं बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आपसी सौहार्द का भी प्रतीक हैl

इन टीमों ने दर्ज की जीत
अंडर-19 वर्ग में उमा पब्लिक स्कूल के खिल‍ाडि़यों ने शानदार खेल दिखाते हुए दी दून ग्रामर पब्लिक स्कूल को 3-0 से मात दी। अमेनिटी पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर एसडी पब्लिक स्कूल को 3-0 से पराजित किया। राम-ईश इंटरनेशनल स्कूल ने सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल, श्यामली को 2-0 से मात दी।कड़े मुकाबले में आरपी पब्लिक स्कूल ने जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा को 4-3 से हराया। अंडर-14 वर्ग में शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए बिलाबॉन्ग इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा को 4-0 से हराया। एस्टर स्कूल, डेल्टा एक ने बेहतरीन प्रदर्शन कर फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट को 6-0 से मात दी।