-विधायक तेजपाल नागर सहित भाजपा नेताओं ने किया मंत्री का स्वागत
-विभिन्न राजनीतिक मामलों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भारतीय जनता पार्टी में हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है, जिसकी बानगी सोमवार को देखने को मिली। केंद्रीय राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, सामाजिक न्याय और अधिकारिता बीएल वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रधान बृजपाल राठी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके आवास ग्रेटर नोएडा के ईटा सेक्टर पहुंचे। इस दौरान विधायक तेजपाल नागर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने बीएल वर्मा का स्वागत किया। बीएल वर्मा ने माला पहनाकर बृजपाल राठी को बधाई दी और केक कटवाया।

राजनीतिक मामलों पर चर्चा
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने विधायक तेजपाल नागर व पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ देर तक विभिन्न राजनीतिक मामलों पर चर्चा की। पार्टी को मजबूती देने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश दिया। मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत होते हैं। इस अवसर पर डोरीलाल लोधी, गौरव राठी, डाक्टर राजेश शर्मा, सेवानंद शर्मा, लालू चेयरमैन, दीपक भाटी, आदेश भडाना, राजेंद्र राव, कंवर सिंह, जितेंद्र भाटी, विक्रम यादव, मोहित भाटी, राकेश राठी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

