-महिलाओं का आरोप चिल्‍ला कर बात करते हैं अधिकारी
-शिकायतों के बाद भी समस्‍याएं नहीं हो रही हल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बर्फ लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंची महिलाओं को देखकर हर कोई अचंभित हो गया। लोगों के मन में एक ही सवाल था कि अभी तो इतनी गर्मी नहीं है। बाद में लोगों को पता चला कि यह बर्फ महिलाएं अधिकारियों के लिए लेकर आई हैं। महिलाओं का कहना है कि अधिकारियों का दिमांग इतना गर्म हो गया है कि शिकायत लेकर आने वाले लोगों से भी चिल्‍लाकर बात करते हैं। प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारी के द्वारा किए गए दुर्व्‍यवहार के विरोध में हाथों में बर्फ लेकर पहुंची महिलाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। लोगों ने महिलाओं के विरोध के तरीके को सराहा।

लगाया यह आरोप
रूपा गुप्‍ता व अन्‍य महिलाओं का कहना है कि सेक्‍टर की विभिन्‍न समस्‍याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार मिलकर शिकायत कर चुके हैं। अधिकारी सिर्फ आश्‍वासन ही देते हैं। उनका कहना है कि कुछ दिनों पूर्व भी शिकायत लेकर अधिकारी के कक्ष में गए थे। आरोप है कि उन्‍हें देखकर अधिकारी चिल्‍लाए और गलत व्‍यवहार किया। महिलाओं ने प्राधिकरण कर्मचारी पर भी चिल्‍लाकर बात करने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने बर्फ लेकर प्राधिकरण में अपना विरोध दर्ज कराया। सोशल मीडिया पर महिलाओं के द्वारा किए गए प्रदर्शन को लोग सराह रहे हैं।