
-शारदा अस्पताल के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का भी किया उदघाटन
-दादरी में महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का अनावरण
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लगभग 7 घंटे तक नोएडा में रहे। उन्होंने नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया डेवलपमेंट सेंटर के शिलान्यास, एमएक्यू सॉफ्टवेयर के एआई इंजीनियरिंग सेंटर व ग्रेटर नोएडा में शारदा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का भी उदघाटन किया। दादरी के एनटीपीसी में लगाई गई महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का लोकार्पण किया और जनसभा को भी संबोधित किया। जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
यूपी बना हब
इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर देश की आबादी का सबसे बड़ा स्केल है मगर स्केल को स्पीड के साथ रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म करने में हमने सफलता पायी है। इसे प्रभावी तौर पर प्रदेश में लागू करने के लिए 33 सेक्टोरल पॉलिसी के माध्यम से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। निवेश मित्र सिंगल विंडो क्लियरेंस माध्यम से 500 से अधिक क्लियरेंस की सुविधा हम उपलब्ध करा रहे हैं। प्रदेश के अंदर कोई भी निवेशक जो एमओयू करता है, उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की प्रक्रिया को यह सुनिश्चित करता है। जो निवेश प्रदेश के अंदर हो जाता है, उस निवेश में इन्सेंटिव देने का कार्य भी ऑनलाइन माध्यम से ही वितरित करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में उत्तर प्रदेश के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि विगत 8 वर्षों में किए गए प्रयासों का ही परिणाम है कि आज मोबाइल फोन की मैनुफैक्चरिंग में 65 फीसदी हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की है। इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स के उत्पादन में देश में उत्तर प्रदेश का योगदान 55 फीसदी के साथ नंबर एक पर है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा तेजी के साथ इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग के हब के तौर पर उभर रहा है।
600 बेड का है शारदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
शारदा अस्पताल का उदघाटन करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनिर्मित शारदा केयर हेल्थ सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के 600 बेड होने के साथ कुल 1800 बेड हो गए हैं। सभी सुपर स्पेशियलिटी सुविधा हैं। यूपी के वासियों को एम्स जाने पर मजबूर होना पड़ता था। वह अब ग्रेटर नोएडा में इलाज करा सकेंगे। शारदा ग्रुप ने अच्छे प्रयास किए हैं। अब कोई बाहर नहीं जाएगा। एनसीआर के लोगों को जो सुविधा चाहिए थी स्वास्थ्य क्षेत्र में, वो शारदा में अब मिलेगी। कोविड काल में शारदा ग्रुप ने सरकार के साथ मिल अच्छी सेवा और सुविधा दी। शारदा ग्रुप के चेयरमैन पीके गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में कैंसर सहित सभी बिमारियों का अत्याधुनिक तकनीक और उचित दरों पर इलाज किया जाएगा। साथ ही लगभग 1 हजार लोगों को रोजगार मिला है। इस अवसर पर शारदा ग्रुप के वाइस चेयरमैन वाइके गुप्ता,सीईओ प्रशांत गुप्ता,वाइस प्रेसिडेंट ऋषभ गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।