-सीट बेल्‍ट व हेलमेट लगाना कर दिया अनिवार्य
-बिना सीट बेल्‍ट व हेलमेट के छात्रों को नहीं मिलेगा प्रवेश

द न्‍यूज गली, नोएडा: प्रदेश के परिवहन आयुक्‍त व गौतमबुद्ध नगर के पूर्व डीएम बीएन सिंह ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है। आदेश लाखों लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जारी किया गया है। जिसके तहत सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को वाहन चलाते समय सीट बेल्‍ट व हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा। बिना सीट बेल्‍ट व हेलमेट लगाए छात्रों को अब यूनिवर्सिटी में प्रवेश भी नहीं मिलेगा। यदि यह नियम कड़ाई से लागू होता तो वाहन चालकों का जीवन सुरक्षित बनेगा।

यूनिवर्सिटी को लिखा पत्र
परिवहन आयुक्‍त ने नए नियम को लेकर प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी के वीसी को पत्र लिखा है। जिसमें निर्देश दिया है कि छात्रों का हेलमेट व सीट बेल्‍ट लगाना अनिवार्य करें। जो छात्र सीट बेल्‍ट व हेलमेट लगाकर न आए उसे यूनिवर्सिटी में प्रवेश न दिया जाए। ऐसे लोगों के लिए पार्किंग में भी प्रवेश के प्रतिबंधित कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम रहने के दौरान उन्‍होंने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट न लगाने पर पेट्रोल न देने का नियम लागू कर दिया था। जिले में इस नियम का असर भी देखने को मिला था। अब देखना है कि परिवहन आयुक्‍त के आदेश का कितना असर होता है।