द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के फेस-1 थाना क्षेत्र में मंगलवार को चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और एक संदिग्ध के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम ने चिल्ला बॉर्डर से गंदा नाला मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर आते हुए देखा। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह तेजी से मोटरसाइकिल को मोड़कर भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई और अपराधि ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में अपराधि को गोली लगने के कारण वह घायल हो गया।

दिल्ली का रहने वाला है साजिद
घायल व्यक्ति की पहचान साजिद, निवासी त्रिलोकपुरी नई दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा, एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि बरामद मोटरसाइकिल थाना फेस-1 क्षेत्र से 30 अगस्त 2024 को चुराई गई थी। बरामद मोबाइल फोन भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी या छीने गए थे।

पहले भी कर चुका है कई अपराध
घायल साजिद को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, साजिद पर दिल्ली में लगभग 30 और गौतमबुद्धनगर में 6 केस दर्ज है। पहले भी वह 2020 में थाना सेक्टर-20 पुलिस के साथ मुठभेड़ में पकड़ा जा चुका है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।