द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारियों ने DM मेधा रुपम जी का स्वागत किया व उन्हें जन्माष्टमी कार्यक्रम के के आमंत्रित किया। इस अवसर पर वैश्य समाज के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि वैश्य समाज की बेटी द्वारा गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी पद को सुशोभित करना समाज के लिए गौरव की बात है। समाज की खुशी से उन्हें अवगत कराने के उद्देश्य से आज समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र, गुलदस्ता व महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा भेंट कर उनका स्‍वागत किया।

भव्‍य होगा जन्माष्टमी महोत्सव
समिति के संरक्षक मनोज गर्ग ने बताया कि समिति द्वारा इस वर्ष नवनिर्मित श्री महाराजा अग्रसेन भवन में 15 व 16 अगस्त को भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बांके बिहारी का फूल बंगले के साथ-साथ अनेकों मंदिर व कृष्ण लीला की झांकियां भी सजाई जाएंगी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डीएम को भी आमंत्रित किया गया है। मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि 15 व 16 अगस्त को होने वाले जन्माष्टमी महोत्सव में शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक मंदिर में नगरवासी दर्शन कर सकेंगें। इस अवसर पर पुष्पेंद्र अग्रवाल, अमित गोयल, आशीष गुप्ता, अनिल गुप्ता, संजय अग्रवाल, शुभम सिंघल, कपिल गर्ग , मनु जिंदल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।