-सेक्‍टर स्‍वर्ण नगरी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
-वैश्‍य समाज के 45 छात्रों को विशेष रूप से किया गया सम्‍मानित

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा द्वारा इस वर्ष 10th व 12th क्लास में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ग्रेटर नोएडा वैश्य समाज के छात्र, छात्राओं को सम्मानित किया। सम्‍मान समारोह का आयोजन सेक्‍टर स्‍वर्ण नगरी में स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में किया गया। समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि 5 मई को भवन के उद्घाटन के पश्च्यात समिति द्वारा अग्रसेन भवन में पहला कार्यक्रम छात्रों को प्रोत्साहित करने का रखा गया है। जिसमें समाज के 45 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया था। उन सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

युवाओं को किया प्रेरित
समिति के संरक्षक मनोज गर्ग ने बताया कि छात्रों को सम्मानित करने में उनके अभिभावक जिसमें माता पिता व दादा दादी भी मौजूद रहे। छात्रों को सम्मानित होते देख उनके चेहरे पर खुशी के भाव थे। छात्रों को पढाई के साथ साथ खेल कूद, सामाजिक ज्ञान व अन्य विषयों पर भी फोकस करने के लिये प्रेरित किया गया। प्रेरक वक्ता डाक्‍टर तेजेन्द्र सिंह ने बच्चों को चुनौतियों से लडकर ऊपर उठने की शिक्षा दी। उन्होंने बताया भविष्य में चुनौतियां सभी के सामने आएंगी उनसे बिना घवराये हमें ऊपर उठना है और अपने लक्ष्य को हासिल करना है। मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में ओमप्रकाश अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, नवीन जिंदल, लाला विजय, राजेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, बृजमोहन गोयल, अमित गोयल, कपिल गुप्ता, आलोक गुप्ता अरुण गुप्ता, मनोज गुप्ता, गिरीश जिंदल, नितिन बंसल, अशोक अग्रवाल, रवि बंसल, डीपी गोयल, रिंकू अग्रवाल, गौरव गोयल, अनिल गुप्ता, पंकज अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।