-नाराज खरीदारों ने प्रोजेक्‍ट पर पहुंच किया प्रदर्शन
-बिल्‍डर ने गामा एक सेक्‍टर में बनाया है प्रोजेक्‍ट

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आम जनता से पूरा पैसा लेने के बाद बिल्‍डरों की धोखाधड़ी कम होने का नाम नहीं ले रही है। धोखाधड़ी का नया मामला वर्धमान बिल्‍डर के गामा एक सेकटर में बने रॉयल वॉकवे प्रोजेक्‍ट का है। पूरा पैसा देने के बाद भी 500 खरीदार परेशान घूम रहे हैं। खरीदारों का कहना है कि बिल्‍डर के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। नाराज लोगों ने बिल्‍डर के प्रोजेक्‍ट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। बिल्‍डर के खिलाफ लोग कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

एक साल से हो रहा वादा
वर्धमान बिल्डर द्वारा विधि इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड से समझौता कर गामा 1 सेक्टर में प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था। खरीददारों ने बताया प्रोजेक्ट पूरी तरीके से बनकर कंप्लीट है और बिल्डर ने हम लोगों से पूरा पैसा भी ले लिया लेकिन खरीदारों को उनका पजेशन नहीं दिया जा रहा है। खरीददारों के समर्थन में पहुंचे नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान का कहना है कि मामले में जल्‍द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। उनका कहना है बिल्‍डर का प्राधिकरण पर करोड़ों रुपए बकाया है इस कारण ओसी-सीसी नहीं मिल पा रहा है। खरीदार निश्चल जैन ने बताया कई वर्षों से पजेशन के लिए परेशान हैं, लाखों रुपए लगाकर कुछ हासिल नहीं हुआ। अगर जल्द बिल्डर ने पोजीशन नहीं दिया तो हम लोग कोर्ट जाएंगे। खरीददार तरुण यादव का कहना है कि बिल्‍डर प्रबंधन की तरफ से कोई भी संपर्क नहीं कर रहा है।